जैन श्वेताम्बर श्री संघ – भोमिया भवन के ट्रष्टीगण, कार्यकारिणी सदस्यगण एवं आजीवन सदस्यगण श्री शान्तीनाथ भगवान एवं आदिनाथ भगवान एवं समस्त गुरुजनों की वन्दना करते हुए अधिष्ठायक देव श्री भोमियाजी महाराज से प्रार्थना करते है कि नया साल 2025 आप सभी के जीवन में सफलता, सौभाग्य और खुशियां लेकर आएं ।
भगवान आदिनाथ के दर्शन एवं आचार्य मानतुंग स्वामी द्वारा रचित 44 मार्बल के यंत्रो का दर्शन कर अपन आस-पास की आभा को परिवर्तन करें। ताकि आपका जीवन सरल एवं आदर्शवादी बन सके।