होली महोत्सव को भव्य बनाने हेतु संघ द्वारा निर्मित भोमिया भवन, शिखरजी में विभिन्न कार्य किये गये।

हर वर्ष की तरह इस बार भी होली महोत्सव मनाने हेतु संघ द्वारा शिखरजी में निर्मित भोमिया भवन में शान्तिनाथ जिनालय, भक्तामर मन्दिर तथा भोमियाजी मन्दिर में विराजित प्रतिमाओं के पीछे भव्य कार्य किया गया ताकि प्रतिमाओं के आस-पास का वातावरण भी रमणिय बनाया गया।

उपाश्रय के नवीनीकरण का कार्य भी प. पू. आचार्य श्री मुक्तिप्रभ सुरिश्वरजी महाराजा की निश्रा में दानवीर श्री छगन भाई, पुना वाले के द्वारा करवाया गया। उसके साथ-साथ उपाश्रय से लेकर मन्दिरजी एवं दादाबाड़ा के बीच के रास्ते में पेवर ब्लॉक्स भी लगाये गये।

26 कमरे जिसमें वासरूम नही बने हुए थे उन कमरों का जिर्णोधार कर वासरूम लगाये गयें। आगे कार्य चालू है ताकि पूरानी बिल्डींग के हर कमरों में जो भी कमिया है उनको दूर किया जा सके।

होली महोत्सव एवं भवन के 49 वर्ष पूरे होने पर विश्व विख्यात सिरोही निवासी शासनरत्न श्री मनोज भाई बाबूमलजी हरण की निश्रा में त्रैयान्हिका महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

देश-विदेश के विभिन्न भागों से पधारे धर्मानुरागियों ने सभी धार्मिक एवं भक्ति के कार्यक्रमों में भाग लिया तथा कार्यकर्ताओं का धन्यबाद ज्ञापित किया। संघ ने भी पधारे हुए सभी यात्रियों का अभिनन्दन किया एवं होली के इस शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाऐं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *