76th-republic-day-at-Bhomia-Bhawan-of-Jain-Swetamber-Shree-Sangh

जैन श्वेताम्बर श्री संघ द्वारा निर्मित भोमिया भवन , शिखरजी में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।

इस वर्ष हम भारतीयों ने अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाया। देश के गौरवपूर्ण इतिहास के प्रतीक राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर जैन श्वेताम्बर श्री संघ के कार्यकारिणी सदस्य एवं कर्मचारियों ने भी अपने भवन – भोमिया भवन, शिखरजी में भी राष्ट्र ध्वज को फहराते हुए राष्ट्रगीत गाया तथा विराजित ईश्वर शांतिनाथ भगवान, आदिनाथ भगवन, भोमियाजी महाराज एवं सभी गुरूदेवो को नमन करते हुए प्रार्थना की ताकि सभी का जीवन आनन्दमय हो।

तत्पश्चात वहॉ से नजदीक छंछदो गांव में वहॉ की मुख्या रूपानी देवी के साथ जरूरत मंदो को कम्बल वितरण किया गया।

जैन श्वेताम्बर श्री संघ के ट्रष्टीगण सदस्य, कार्यकारिणी सदस्य एवं आजीवन सदस्यगण उन सभी दान दाताओं का धन्यबाद ज्ञापन करती है जो समाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में अपना सहयोग संस्था को प्रदान करते रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *